
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। अफजलगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के गांव मुरलीवाला में सफाई कार्य न किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि गांव में तैनात सफाईकर्मी कई महीने से नहीं आ रहे हैं। इसके चलते गांव की सभी नालियां गंदगी से पटी हुई है। गांव में जगह जगह कूड़ा बिखरा हुआ है। बीडीओ से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। सोमवार को अफजलगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के गांव मुरलीवाला में शिव सेना जिलाध्यक्ष ग्रामीण संजय राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में सफाई कार्य न किए जाने को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ रवि प्रकाश सिंह से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने सहित सफाईकर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण चौधरी बदन सिंह,रोहित राणा,सरदार कुलदीप सिंह, मनवीर यादव,देवेंद्र खोकर,प्रवीण सिंह,सतीश कुमार,कर्मवीर सिंह, पंकज शर्मा,रमेश कुमार,सरदार महेंद्र सिंह,रामपाली,विनोद कुमार,पप्पू सिंह,ओमपाल सिंह,श्रीपाल सिंह,मनोज कुमार, अनिल सिंह,हरेंद्र सिंह,जसपाल सिंह,विजेंद्र खोखर तथा सतनाम सिंह आदि ने बताया कि गांव में तैनात सफाईकर्मी प्रधान के घर जाते हैं। कभी कभार गांव में कोरम पूरा करने चले जाते है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि गांव में तैनात सफाईकर्मी कई महीने से नहीं आ रहे हैं। इसके चलते गांव की सभी नालियां सहित नाला गंदगी से पटा हुआ है। गांव में जगह जगह कूड़ा बिखरा हुआ है। कई बार ग्रामीणों के घरों में नाले सहित नालियां का पानी घुस चुका है। नाले की सफाई पिछले कई सालों से नहीं हुई है इससे बिमारियां बढ़ने की आंशका है। ग्रामीणों ने खुद ही नाली की सफाई की और बीडीओ रवि प्रकाश सिंह से सफाईकर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। उधर एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सचिव इरफान अली मंसूरी को अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करा दिया जाएगा।और गांव में सोमवार को एक विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने की बात कही है।