विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में क्लीनिकल ओरियंटेशन सीरिज का हुआ शुभारम्भ

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर ।विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेस एवं हाॅस्पिटल में आज क्लीनिकल ओरियंटेशन सीरिज ;टवसण् 1द्ध का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. गोमती अग्रवाल, सुरेश दीदी एवं प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्जलवित कर किया गया । इस अवसर पर डाॅ. गोमती अग्रवाल ने समाज एवं काॅलेज के युवाओं के लिए नशा मुक्ति पर संदेश दिया जो कि स्वस्थ, सक्षम और समर्थ समाज की दिशा की ओर ले जाता है । विवेक आयुर्वेदिक काॅलेज के प्राचार्य द्वारा यह संदेश दिया गया कि मेडिकल शिक्षा एवं चिकित्सा का लाभ बिजनौर जनपद के नागरिकों को मिलना हमारे विद्यालय का मुख्य लक्ष्य रहेगा। गम्भीर और कष्टकारी व्याधियों से आयुर्वेदिक विधियों के द्वारा लाभ देना हमारे छात्रों का लक्ष्य बनेगा। हर मोहल्ले के हर घर तक आयुर्वेदिक चिकित्सा को पहुचाने की प्रतिज्ञा ली है।इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल डाॅ. धीरज, डाॅ. धमेन्द्र, डा. सच्चिदानंद , डाॅ. प्रीति , डाॅ. जितेन्द्र एवं डाॅ. सुमित की भूमिका रही। हाईपोथायराइडिज्म , मल्टीपल माइलोमा, वेरिकोज वेन, एस.एल.ई., फाईब्रोएडीनोसिस, बन्ध्यत्व , जीर्ण प्रतिशयाय आदि क्लीनिकल ओरियंटेशन सीरिज के विषय रहें। अन्तिम वर्ष की छात्राऐ शगुन, आसिफा , विदुाी, सिदरा एवं तृतीय वर्ष की छात्र-छात्राऐं विदुषी, नेहा, प्रिन्सी एवं कुनाल द्वारा क्लीनिकल प्रेजेन्टेशन दी गयी। इस क्लीनिकल केस सीरिज के विजेता अन्तिम वर्ष की छात्रा सिदरा एवं शगुन तथा तृतीय वर्ष की छात्रा विदुषी रही।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संतोष एवं डाॅ. शम्भू द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन में उप-प्राचार्य डाॅ. देवाशीष की मुख्य भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें