
लखनऊ।( यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी जारी है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3278 नए मामले सामने आए। इससे पहले 3371 संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही 6995 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या भी 60 हजार से कम 58270 रह गई है। अगर 30 अप्रैल के पीक से तुलना करें तो यह 81.26 प्रतिशत कम है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट 95.4 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है। कल कुल पॉजिटिविटी 1.1त्न रही। पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1 लाख 59 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है।
अमित मोहन के अनुसार अब तक 1 करोड़ 36 लाख 81 हजार 405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 33 लाख 93 हजार 753 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1 करोड़ 70 लाख 74 हजार 158 डोज़ दी जा चुकी है।
कोरोना टेस्ट में फिर से बना रिकार्ड
प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के दो पुराने अपने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में 3,58, 273 सेम्पल टेस्ट किए गए जो प्रदेश में ही नहीं देश के किसी भी राज्य में एक दिन में होने वाला सर्वाधिक कोरोना टेस्ट है। इनमें से 1.48 लाख सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई जबकि बाकी एंटीजन व ट्रूनैट मशीन के माध्यम से टेस्ट किए गए। टेस्ट के मामले में यूपी के बाद देश में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। जहां बुधवार को 3.40 लाख, कर्नाटक में 2.90 लाख और चौथे नंबर पर गुजरात में 2.70 लाख सेम्पल की जांच की गई। दो दिन पूर्व यूपी में 24 मई को 3 लाख 26 हजार 399 सेम्पल टेस्ट किए गए थे जबकि 23 मई को यह संख्या 3,17,684 थी।
पहली जून से 18 वर्ष से ऊपर वालों के टीकाकरण का अभियान
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। मंगलवार की देर शाम तक इस वर्ग के 1,47,048 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 13,61,550 लोगों को टीका कवर दिया जा चुका है। दूसरे राज्यों में वैक्सीनेशन संकट के बीच सरकार एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने जा रही है। सीएम योगी ने न्यायिक सेवा के लोगों, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 2-2 केंद्र सभी जिलों में बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि शिक्षकों कर्मचारियों का टीकाकरण जल्द कराया जा सके।