ED के सामने 7वें समन पर नहीं हुए पेश सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी को बिलकुल भाव नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सातवीं बार ईडी के नोटिस को दरकिनार करते हुए कानून का पाठ पढ़ा दिया है। केजरीवाल ने ईडी को एक बार फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह देते हुए ईडी से सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल ने एक-दो बार नहीं बल्कि सात बार ऐसा किया है। आप ने कहा कि दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज ईडी के पास नहीं जाएंगे। मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है।

ईडी को रोजाना समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे। मोदी सरकार को इस तरह दबाव नहीं बनाना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को बीते गुरुवार 22 फरवरी को 7वां समन जारी कर दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। केजरीवाल पिछले छह समन पर वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें