
दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज़ होती जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) की गुलाटियाँ तो ग़ज़ब ही ढाए हुए है। दरअसल, पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसके बाद यूज़र्स ने उनसे सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी। इस वीडियो में बॉलीवुड की फ़िल्म ‘चलते-चलते’ के एक गीत का इस्तेमाल किया गया था। इसमें डांस करते शाहरुख खान के शरीर पर मुख्यमंत्री का चेहरा लगा दिया गया।

बता दें कि AAP पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया था कि केजरीवाल इस इंतज़ार में हैं कि बीजेपी दिल्ली में मुख्यमंत्री के पद पर किसका नाम आगे करेगी। इससे वो बीजेपी का यह कहते हुए मज़ाक उड़ाना चाहते थे कि बीजेपी के सीएम उम्मीदवार का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
AAP का यह दाँव बीजेपी का मज़ाक उड़ाना था, लेकिन इसका शिकार वो ख़ुद ही हो गए, तभी तो पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख खान की बॉडी पर केजरीवााल के चेहरे वाला फ़ोटो झट से हटा लिया।
AAP पार्टी के इस पैंतरे को जल्द ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने आड़े हाथों ले लिया। यूज़र्स ने AAP पार्टी से उन वादों के बारे में पूछ डाला, जो पाँच साल पहले सत्ता पर क़ाबिज़ होने से पहले किए गए थे, जिनका अब कुछ अता-पता नहीं है।
Still Waiting…..@AamAadmiParty https://t.co/fDeuWqkzor pic.twitter.com/LUyq9bQswO
— Shash (@pokershash) January 19, 2020
ट्विटर यूजर @pokershah ने AAP द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को ही ट्वीट किया और लोकपाल, फ्री वाईफाई, CCTV, क्लीन यमुना और दिल्ली में 10000 बसों से जुड़े सवाल पूछे। इसके तुरंत बाद, AAP ने अपने केजरीवाल-SRK का वीडियो हटा लिया।