लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे आज़मगढ़

आजमगढ़ । आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्याशी निरहुआ के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम स्थल अकवेलपुर के मंच से निरहुआ को जिताने के लिए जनता से अपील की।

आपको बता दें कि आजमगढ़ में इन दिनों राजनीतिक पारा दिनों- दिन गर्म होता चला जा रहा है और धुआंधार प्रचार प्रसार चल रहा है इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने मंच से विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा आजमगढ़ को एक बार और मौका मिला है।

किसी अपने को जिताने के लिए हम सब अब चाहते हैं कि आजमगढ़ वंशवाद से निकलकर विकास की तरफ विकासवाद के साथ चले सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले आजमगढ़ की पहचान कुछ और थी लोगों को किराए पर मकान नहीं मिल पाते थे आजमगढ़ की पहचान के कारण यहां के लोगों को गुंडे माफियाओं की नजर से देखा जाता था लेकिन अब यह पहचान बदल चुकी है हमारी सरकार ने कभी भी आजमगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया और आजमगढ़ में भी गोरखपुर बनारस जैसे विकास के कार्य का रोल मॉडल रखा गया है।

यहां पर सबसे पहले शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया ताकि युवाओं को पढ़ने के लिए बाहर ना जाना पड़े।सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने दो दो मुख्यमंत्री दो दो सांसद दिया, लेकिन आजमगढ़ का जो विकास होना चाहिए था वह विकास नहीं हुआ हम आप से अपील करते हैं कि अपने बेटे दिनेश लाल निरहुआ को जीत दिलाकर आजमगढ़ को भी विकास के पथ पर आगे बढ़ाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें