
*प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जुड़ी 1,62,000 नई महिला लाभार्थी*
*कोरोना काल में भी सीएम की स्वर्णिम योजनाओं का मिला महिलाओं और बेटियों को लाभ*
*महिला शक्ति केंद्रों के जरिए विभिन्न योजनाओं से जुड़े 12.76 लाख नए लाभार्थी*
लखनऊ। कोरोना काल में भी महिलाओं और बेटियों की ओर मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने विभिन्न योजनाओं से लाखों की संख्या में नई महिला लाभार्थियों को जोड़ा है। योजनाओं से जुड़कर महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से प्रदेश की महिलाओं को संबल मिला है। ऐसे में कोरोना की दूसरी वेव के बावजूद इस योजना से एक लाख से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। साल 2021 अप्रैल से लेकर जून तक 1,62,000 नई महिला लाभार्थियों को जोड़ा जा चुका है।
कोरोना काल में योगी सरकार ने एक ओर जहां जान भी जहान भी के संकल्प को पूरा करते हुए प्रदेशवासियों को जानलेवा वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखा वहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की महिलाओं और बेटियों तक पहुंचाया। जिसका परिणाम है कि कोरोना काल के बावजूद भी कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना,181 महिला हेल्प डेस्क, वन स्टॉप सेंटर,महिला शक्ति केंद्र और रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष जैसी सीएम की लाभकारी योजनाओं से कई नए लाभार्थी जुड़े हैं।
बॉक्स: मातृ वंदना योजना से छाई महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान
प्रदेश में जनवरी साल 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। योजना के राज्य नोडल अधिकारी राजेश बांगिया ने बताया कि अब तक एक करोड़ 47 लाख एप्लिकेशन रजिस्टर्ड की जा चुकी हैं। वहीं, पोर्टल पर 40 लाख 42 हजार 144 पंजीकरण किए जा चुके हैं। साल 2017 से शुरू हुई इस योजना के तहत धात्री व गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में 5000 रुपए दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक 1536 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। जुलाई अंत तक 43,49,940 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी इस योजना से एक लाख से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ा जा चुका है।
बॉक्स: सीएम की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी 12.76 लाख नए लाभार्थी
कोरोना काल में महिला शक्ति केंद्रों के जरिए प्रदेश की 12.76 लाख महिलाओं और बेटियों को सीएम की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। प्रदेश के 64 जनपदों में महिला शक्ति केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। साल 2020-2021 में कुल 37,406 गतिविधियों के जरिए 18.46 लाख महिलाओं और बेटियों को जागरूक किया जा चुका है।
निराश्रित महिला पेंशन योजना से जुड़े 1.85 लाख नए लाभार्थी
कोरोना काल में ‘पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना’ के तहत 1.85 लाख नए लाभार्थी जुड़े हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना ने महिलाओं को कवच प्रदान किया है। इस योजना के तहत 27.95 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
बॉक्स: कन्या सुमंगला योजना से जुड़े 44 हजार नए लाभार्थी
प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना एक अप्रैल 2019 से लागू हुई। तब से आज तक प्रदेश में इस योजना के तहत 7.58 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। बता दें कि मार्च 2021 तक यह आंकड़ा 7.14 लाख था पर महज तीन महीनों में इस योजना से लगभग 44 हजार नए लाभार्थियों को जोड़ उन तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।