सीएम योगी ने लांच कीं मोबाइल मेडिकल वैन, खर्च उठाएंगी निजी कंपनी, स्वास्थ्य विभाग करेगा संचालन

सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई गई हैं वैन

गाजियाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल पर दो मोबाइल मेडिकल वैन लांच कीं। ये वैन श्रीराम ट्रांसपोर्ट एंड फाइनेंस कंपनी और पिरामल हैल्थ केयर की ओर से कारपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत उपलब्ध कराई हैं। मोबाइल वैन में डायगोनस्टिक के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्थानीय सांसद और केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, सीएमओ डा. एनके गुप्ता और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह के अलावा पिरामल हैल्थ केयर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री यहां 8 मार्च को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि ये मोबाइल वैन गांव देहात में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी। मोबाइल वैन के संचालन पर आने वाला खर्च पिरामल हैल्थ केयर और श्रीराम ट्रांसपोर्ट एंड फाइनेंस कंपनी उठाएंगी। मोबाइल वैन पर तैनात मेडिकल स्टाफ भी उक्त दोनों कंपनियों की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। गांवों में कैंप लगाने के लिए रोटेशन प्लान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जाएगा। मतलब स्वास्थ्य विभाग जनपद में मोबाइल वैन का प्रयोग अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकेगा। पिरामल हैल्थ केयर कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम (सीओपी) के तहत दूर दराज के क्षेत्रों में चलते-फिरते अस्पताल उपलब्ध कराने का काम कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन