सीएमओ ने कायाकल्प के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। रतन फार्म हाउस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्य अतिथि का फूल माला डालकर किया स्वागत।
सोमवार को शाहबाद के रतन फार्म हाउस पर कायाकल्प अवार्ड के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने शिरकत की साथ ही एसीएमओ डॉक्टर आरसी चंद्रा डॉक्टर विनय कुमार भी उनके साथ रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकतानुसार पूर्ति के लिए कायाकल्प कार्यक्रम की शुरुआत हुई है जिसमें बेहतर सफाई व्यवस्था को सरे फेहरिस्त रखा जाता है। वर्ष 2021-22 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद को कायाकल्प के तहत 1 लाख रुपए का सांत्वना परुस्कार मिला है।कायाकल्प योजना किस बात सरकार ने सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए मई 2015 को की थी । कायाकल्प के अंतर्गत तीन चरणों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया जाता है। तीन चरणों में अधिक अंक हासिल करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है।तीन चरणों के माध्यम से छह बिन्दुओं जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है। वन कायाकल्प कार्यक्रम का पूरा प्रबंधन बीपीएम विकास कुमार एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर बी लाल, डॉक्टर के के चाहल, डा. पूनम चाहल, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर दीपेंद्र यादव, डॉक्टर सोहनलाल, डॉ नूपुर गुप्ता, डॉक्टर अल्का रानी, डॉक्टर तजम्मुल हुसैन, डॉक्टर प्रियांशु सिंघल, वरिष्ठ फार्मासिस्ट रामजीत पटेल, गिरिराज सिंह, गौरव वार्ष्णेय, कुंदन सिंह, फहीम खान आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना