
मैनपुरी -मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय ने 100-सैया मेटरनिटी विंग में शुन्य से 05 वर्ष के लक्षण बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो का शुभारंभ डा. ए. के. पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर के 100 बेड मेटरनिटी विंग में पोलियो बूथ पर न्यू बोर्न शिशुओं को पोलियो ड्राॅप पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अभियान के प्रथम दिन बूथ को ही अधिकाधिक शिशुओं का आच्छादन सुनिश्चित किया जायेगा,
जिससे कि घर-घर भ्रमण के दौरान छूटे हुये बच्चे अधिक न पाये जायें, इस अभियान में उप केन्द्रों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं समुदायों में कुल 987 बूथ बनाये गये हैं, जहंा पर अभिभावक एवं बुलावा टोलियों द्वारा बच्चों को लाकर 31 जनवरी को बूथ पर, 02, 06 एवं 07 फरवरी को घर घर टीमों द्वारा जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के 331011 बच्चों को पोलियो खुराक दी जायेगी, अभियान के दौरान बूथ दिवस से सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में समय से भ्रमण करेंगे, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अभियान के निरीक्षण में बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है, अभियान के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस की रिपोर्ट सांयकाल में ब्लाॅक स्तर से वेलीडेशन समिति एवं जिला मुख्यालय पर डा. राकेश कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के निर्देशन में संकलित कर राज्य को प्रेषित करने हेतु प्रतिरक्षण अनुभाग की टीम शैलेन्द्र पाल सिंह लिपिक, संजय पंकज शर्मा डी.सी.ए., ए.आर.ओ. प्रताप सिंह का उत्तरदायित्व निहित है.
अभियान के दौरान कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी अभियान के प्रत्येक दिवस समाप्ति पर आहूत सांयकालीन समीक्षा बैठक में सभी अपर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी क्षेत्रीय नोडल अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि डब्लू.एच.ओ., यूनीसेफ, यू.एन.डी.पी. आदि की उपस्थिति में प्राप्त कमियों पर चर्चा कर उनके त्वरित निराकरण हेतु शिथिल पाये कार्मिकों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही संस्थित की जायेगी। शुभारंभ के अवसर पर डा. ए. के. पचैरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. राकेश कुमार जिला प्रतिराक्षण अधिकारी, डा0 ज.पी. शुक्ला एवं डा. संजीव बहादुर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. पपेन्द्र कुमार नोडल अधिकारी एन.यू.एच.एम., डा. वी. पी.़ सिंह, एस0एम0ओ0, डा. एस.पी. सिंह, रवीन्द्र सिंह गौर डी.एच’.ई.ओई.ओ., संजीव वर्मा डीपीएम, संजीव पाण्डेय डीएमसी, शैलेन्द्र पाल सिंह लिपिक, संजय पंकज शमा डीडीए, अनिल तोमर, शैलेन्द्र सिंह, प्रीतू कुमारी, तन्वी उपाध्याय, विमल चैहान, कौशलेन्द्र चैहान, जितेन्द्र सिंह आदि सहित डब्ल्यू. एच.ओ.़ एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।