बांके बिहारी मंदिर में लाठीचार्ज की सूचना का सीओ सदर ने किया खंडन

सीओ सदर ने कहा लाठीचार्ज की उड़ाई जा रही अफवाह

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में बीते रविवार को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे और साथ ही मथुरा प्रशासन की सभी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया था। वही सोशल मीडिया के जरिए वृंदावन में अफवाह फैलाई जा रही थी, कि बीते रविवार को बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के ऊपर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया है। जब इस संदर्भ में सीओ सदर प्रवीण मलिक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है। यह सिर्फ अफवाह है। श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के चलते श्रद्धालुओं में भगदड़ अवश्य मची है, लेकिन उसमें भी कोई भी श्रद्धालु हताहत नहीं हुआ है। साथ ही जब दुकानदारों से भी इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। भीड़ के अधिक दबाव के कारण पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं को रोक रोक कर दर्शन कराए जा रहे थे और साथ ही एक बेहतर व्यवस्था बनाने की कोशिश की गई, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के चलते भगदड़ जैसे माहौल बने, लेकिन पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं पर कोई भी लाठी चार्ज नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें