थाना समाधान दिवस में सुनी गईं शिकायतें

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस सासनी। डीएम रमेश रंजन तथा एसपी विकास कुमार बैद्य की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली सासनी में किया गया। जिसमें डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबधित अफसरों को निर्देशित किया। वहीं कई मामलो को मौके पर ही निबटा दिया।
बता दें कि शनिवार को कोतवाली में लगाए गये समाधान दिवस में डीएम तथा एसपी विकास कुमार बैद्य द्वारा संयुक्त रूप से थाना सासनी पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान डीएम एवं एसपी ने समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना