प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं प्राथमिक विद्यालयों के मरम्मत कार्य: डीएम


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने समस्त एडीओ पंचायत और समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्राथमिक विद्यालयों में अभी तक सबमर्सिबल टयूबवेल, मल्टी हैण्डवाश और शौचालयों के मरम्मत का कार्य पूर्ण नही हुआ है, वे 15 फरवरी, 2021 तक आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी मानकों को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के विधुत बिलों का भुगतान पंचायत द्वारा कराया जाना है, जिसका भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय शुक्रवार की दोपहर विकास भवन सभागार में आॅपरेशन कायाकल्प के अन्र्तगत परिषदीय विधालयों में अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/एडीओ पंचायत आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि आॅपरेशन कायाकल्प के अन्र्तगत परिषदीय विधालयों में अवस्थापना सुविधाओं जैसे शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल, बालक एवं बालिका शौचालय यूनिट, ब्लैक बोर्ड, हैण्ड वाशिंग यूनिट, बालक एवं बालिका मूत्रालय, विधुतीकरण एवं उपकरण, शौचालय एवं रसोईघर का टाईलीकरण, विद्यालयों की समुचित रंगाई पुताई, विद्यालय परिसर में दिव्यांग सुलभ रैम्प एवं रेलिंग, फर्नीचर की व्यवस्था, विद्यालय का विधुत संयोजन, विद्यालय परिसर में फोर्सलिफट अथवा सबमर्सिबल से नल-जल आपूर्ति आदि का कार्य समयानुसार जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चिित करें। उन्होने समस्त एडीओ पंचायत और समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की शौचालयों और मल्टी हैण्डवाशों की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित कर ली जाये ताकि विद्यालय खुलने के समय बच्चों को उनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में विंकलाग बच्चों के लिए शौचालय आदि सुविधाओं की आवश्यकता है उनमें भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य को जल्दी पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देश देते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के कार्य को समय से पूरी गुणवत्ता के आधार पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, परियेाजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चन्द, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/एडीओ पंचायत, व सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन