
भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। नगर के राजमहल बैंकट हॉल में 24 दिसंबर से चल रही श्री भागवत कथा सागर का समापन विधि विधान से किया गया। इस दौरान कथावाचक श्री पदम उपाध्याय आचार्य जी ने प्रातः 9:00 हवन कराया और उसके तदोपरांत प्रवचन करने पर लोगों को श्री भगवान कृष्ण के जीवन के बारे में बताया । दोपहर करीब 2:00 कथा आयोजक नितिन भटनागर के परिवार व श्रद्धालुओं के साथ पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए पूजा अर्चना कर पूर्ण आहुति दी । इस दौरान कथावाचक पदम उपाध्याय जी ने बताया की कथा कभी समाप्त ऋऋअःनहीं होती उसे रस की तरह पीना चाहिए। और जहाँ भी कथा हो रही हो उसको सुनना चाहिए ।कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपने बच्चों में सनातन धर्म के बारे में जानकारी अवश्य देनी चाहिए और कथा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेना चाहिए। पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर कथा संयोजक नितिन भटनागर, राजेंद्र शर्मा, महादेव प्रसाद द्विवेदी, अनिल कुमार, भुवनेश्वरदत्त शर्मा, नरेश कुमार, नारायण सिंह, जगत शर्मा, रचना भटनागर, शालवी भटनागर, नीलम द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।