वाहन चेकिंग अभियान चलाया, चालकों को यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया

अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार ने जसपुर तिराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। वही बाइक पर तीन सवारी,बिना हैल्मेट कागज व बाइक पर नम्बर प्लेट न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बुधवार को देर शाम कोतवाल मनोज कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जसपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया,अभियान की सूचना पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने व बिना कागज हैल्मेट वाहन चलाने वालों को जमकर फटकार लगाई। कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा उन्होंने कहा कि सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। सड़क हादसों में हेलमेट हमारे सिर की सुरक्षा कवच का काम करता है। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के आलावा कांस्टेबल विकास बाबू, सचिन कुमार,विजय तोमर, कांस्टेबल शैलेन्द्र कांत आदि मौजूद रहे।

शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन बीईओ को सौंपा
अफजलगढ़। विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने ब्लाक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में अपनी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर एक ज्ञापन बीईओ को सौपा। बुधवार को ब्लाक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में विशिष्ठ बीटीसी पदाधिकारियों की ओर से बीईओ अजय कुमार गौतम को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि पीएफएमएस प्रशिक्षण के समय हम सभी शिक्षकों को बताया गया था कि अब कंपोजिट ग्रांट का उपभोग इस पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा! परंतु इसका क्रियान्वयन मोबाइल द्वारा संभव नहीं केवल कंप्यूटर/लैपटॉप द्वारा ही यह कार्य होगा। अधिकांश शिक्षकों के पास लॅपटॉप कंप्यूटर नहीं है और न ही विभाग द्वारा लैपटॉप कंप्यूटर तथा विद्यालय में वाईफाई/ इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायें शीघ्र ही समस्या के समाधान की मांग की गई। ताकि हम कंपोजिट ग्रांट का समय से उपभोग हो सके। इस मौके पर धर्मवीर सिंह के आलावा कुलदीप तोमर,व्रजभान सिंह, दिनेश कुमार, सतीश कुमार ,बलराम सिंह, राजपाल सिंह तथा चन्द्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन