शहजाद अंसारी
बिजनौर। ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन जनपद बिजनौर के सभागार में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। इस अवसर पर राज्य परिक्षक धनंजय सक्सेना द्वारा बूके देकर उनका स्वागत किया और सांस्कृतिक दलों द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता आदि से संबंधित गीत प्रस्तुत किये व पोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य एवं सफाई, स्वच्छता आदि फिल्म प्रर्दशन/विडियो शो का प्रदर्शन किया।
मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का उददेश्य जल गुणवत्ता, शुद्व पेयजल का लाभ, पाइप लाइन पेयजल योजनाओं को सफलता पूर्वक संचालित करना एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता तथा वृहद स्तर पर विभिन्न गतिविधियों आयोजन का शुभारंभ करना व ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में 05 पेयजल सो्रतों की जॉच तथा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम से व्यवहार परिवर्तन शौचालयों का उपयोग करना, समस्त ग्राम पंचायतों में पोजेक्टर के माध्यम से फिल्म प्रर्दशन/विडियो शो, नुक्कड नाटक कार्यक्रम, समस्त ग्राम पंचायतों में प्राथमिक/उच्चतर माध्यमिक विधालयों में निबन्ध एंव आर्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं सफाई हेतु विभिन्न रंगो के माध्यम से समाजिक मानचित्रण द्वारा शोसल मैपिंग कार्यक्रम, ग्रामीण आंचल में पीने योग्य पानी की जलापूर्ति हेतु पाईप लाईन योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम, समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थ्लों पर पेयजल एवं स्वच्छता मेले का आयोजन, स्वास्थ्य एंव कल्याण समिति की बैठक एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम आदि कार्यक्रम करना है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी व आंगनबाडी कार्यकत्री, मौजूद रहे।