कांग्रेस ने पूछा, चौकीदार की नाक के नीचे से कैसे गायब हुईं राफेल की फाइलें, भाजपा का जवाबी वार

लखनऊ । राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेज गायब होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शुचि विश्वास श्रीवास्तव ने मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मंच से आवाज लगाते रहे कि मैं देश नहीं मिटने दूंगा लेकिन चौकीदार की नाक के नीचे से राफेल की फाइलें गायब हो गईं।
उन्होंने कहा कि इस डिजिटल इंडिया में बिना स्कैन कॉपी के देश के महत्वपूर्ण घोटाले राफेल की फाइलें चोरी हो गई या गायब करवा दी गई या अभी स्पष्ट नहीं है कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस सिक्योरिटी में कमी के कारण से गायब हुई हैं। इसको करवाने में किसको फायदा है अंबानी को या नरेंद्र मोदी को। शुरू से प्रधानमंत्री इस विषय से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री की सीधी भूमिका है और राफेल के माध्यम से दलाली की गई है। यह सब अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। इस रक्षा सौदे से ध्यान हटाने के लिए मोदी समय-समय पर तर्क कुतर्क और चुटकुले सुनाते रहते हैं, लेकिन फिर एक बार हो यह साबित हो गया कि चौकीदार चोर है। शुचि विश्वास ने कहा ​कि जो लोग देश के गोपनीय अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा ही सुनिश्चित नहीं कर सके, वह देश की सीमाओं और संसाधनों या आम जनता और जनमानस की महिलाओं बच्चों की सुरक्षा के संदर्भ में कितना सजग होंगे, यह स्वयं स्पष्ट है।

पोस्टर बॉय: पीएम के तंज पर राहुल का जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए आईएसआई को बुलाने वाले मोदी पाकिस्तान के पोस्टर बॉय हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री ने पठानकोट हमले के बाद जांच के लिए आईएसआई को बुलाया। वह नवाज शरीफ के यहां शादी में गए। वह नवाज शरीफ के गले मिलते हैं। नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण में बुलाते हैं। ड्रामा करते हैं तो क्या हम पोस्टर बॉय हैं? प्रधानमंत्री पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय हैं।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस के कुछ नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ विपक्षी नेता पड़ोसी देश के ‘पोस्टर बॉय’ बन गए हैं और भारत के पराक्रमी सैनिकों के सामर्थ्य पर सियासी स्वार्थ के चक्कर में सवाल उठा रहे हैं।

‘इस सरकार में सब गायब हो रहा है’
राहुल गांधी ने फाइल गायब होने का संबंध पीएम मोदी से जोड़ते हुए आरोप लगाया, ‘एक नई लाइन निकली है- गायब हो गया, 2 करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया, किसानों का पैसा गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया। राफेल की जो फाइलें हैं गायब हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अपने मित्र अनिल अंबानी की जेब में डाला। फाइल में यह सब था और फाइल गायब हो गई।’

प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि 30 हजार का जो घोटाला हुआ उसकी फाइल गायब हो गई। उन्होंने कहा, ‘सरकार का एक ही काम है कि जो चौकीदार है उसको बचाकर रखिए। आप (सरकार) कानूनी तौर पर फाइल चोरी में जो करना चाहते हैं करिए, लेकिन न्याय सबके लिए होना चाहिए। अगर ये कागज गायब हुए हैं तो ये कागज झूठे नहीं है। कागज में साफ लिखा है कि नरेंद्र मोदी नेगोशिएशन कर रहे थे। कागजों पर कार्रवाई करें, लेकिन जिनका नाम कागज पर आ रहा है उन पर भी कार्रवाई करिए।’

राफेल पर झूठ फैला रहे राहुल : रविशंकर

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह राफेल युद्धक विमान सौदा मामले में झूठ फैला रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी राफेल सौदे से जुड़ी प्रतिस्पर्धी इकाइयों के हाथों में खेल रहे हैं। वह मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान जारी कर भारतीय सेनाओं के मनोबल को कमजोर करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा ‘मैं राहुल गांधी के सफेद झूठ की पूरी तरह से निन्दा करता हूं। वह भारतीय वायु सेना पर विश्वास नहीं करते, वह सुप्रीम कोर्ट और सीएजी पर विश्वास नहीं करते। क्या वह पाकिस्तान पर विश्वास करना चाहते हैं? वह अनजाने में या जान-बूझकर राफेल प्रतिस्पर्धियों के हाथों में खेल रहे हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार संस्थानों को मनमाने ढंग से चलाकर राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने की कोशिश कर रही है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें