शहजाद अंसारी
बिजनौर। काँग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बाबू डूंगर सिंह ने पार्टी के समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ता नगीना निवासी अरशद जावेद अंसारी एडवोकेट को पार्टी का नगीना नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान नगर अध्यक्ष सरदार गुरदयाल सिंह की सहमति व संतुति से की गई है
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम नगीना के मोहल्ला कलालान में अरशद जावेद अंसारी के निवास स्थान पर पार्टी की एक मीटिंग बाबू डूंगर सिंह की अध्यक्षता व आमिर नवेद के संचालन में आयोजित की गई जिसमे संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने के साथ साथ बूथवार कार्यकर्ताओ की टीम बनाने व काँग्रेस के घोषणापत्र व नीतिओ का ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार करने पर ज़ोर दिया गया।
इस मौके पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष सरदार गुरदयाल सिंह की सहमति इच्छा व संतुति के बाद पार्टी के प्रति लगन व समर्पण की भावना को देखते हुए नगीना मुंसफी में वकालत करने वाले अरशद जावेद अंसारी एडवोकेट को जिलाध्यक्ष बाबू डूंगर सिंह ने पार्टी का नगीना नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी ने अरशद जावेद अंसारी से अपेक्षा की है कि वह निष्ठा पूर्वक संगठन को मज़बूत व गतिशील बनाने के लिये निष्पक्षता पूर्वक कार्य करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक सतीश गौतम, सरदार गुरदयाल सिंह, वजाहत अली, फ़िरोज़ अंसारी, शमीम कुरेशी, मेराज अहमद, मोहम्मद असलम, ललित पाल आदि पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।