कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान, नगर पालिका कर्मियों व सभासदों ने वृक्षारोपण किया

भास्कर समाचार सेवा।
बिजनौर/चांदपुर। चेयर पर्सन पति एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान, पालिका कर्मियों एवं सभासदों ने वृक्षारोपण किया।
चेयर पर्सन पति एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान, पालिका कर्मचारी एवं सभासदों ने देशवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया ।उन्होंने शेरबाज पठान के साथ संयुक्त रूप से पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान की सराहनीय शुरुआत की। उसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की उचित रूप से देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शेरबाज पठान ने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की। शेरबाज पठान ने इसके साथ ही जिले की सभी नगर पालिका,नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों व स्कूलों, हॉस्पिटलों एवं आंगनबाड़ियों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने की सभी लोगों से अपील की है।
उन्होंने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा। इसमें पालकों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधरोपण हो सकेगा। चूंकि सभी मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे अतएव इसकी रख-रखाव भी बड़ी जिम्मेदारी से हो सकेगी। ऐसे स्कूल जहाँ अहाता है, उनके किनारे-किनारे छायादार पेड़ जैसे नीम, गुलमोहर, करंज, अशोक, अर्जुन आदि लगाया जा सकता है। विद्यार्थी, शिक्षक तथा पालक अपने द्वारा लगाए गए पौधे का वृक्ष बनते तक पालन पोषण एवं सुरक्षा करेंगे। पौधारोपण हेतु उचित ऊँचाई के पौधे वन विभाग से प्राप्त किया जा सकता है। पौधारोपण हेतु उचित मापदण्ड के गड्ढे कराने तथा आवश्यक मात्रा में मिट्टी एवं खाद स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। पालिका कर्मचारी एवं सभासदों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पूर्णिमा, उप निरीक्षक उप नीरज सिंह, सलीमुद्दीन, सलमा नूर, अरजूमन सुल्ताना, मोहम्मद फैसल, शारिक हाशमी, रईस अहमद, नौशाद कुरेशी, फिजा उर रहमान परवेज आलम उर्फ गुड्डू, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सोनू, मोहम्मद अजीम यूसुफ, वहींद अहमद, शहजाद मुबीन हाफिज मोहम्मद अरशद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट