
शिवम मिश्रा को बनाया सूचना अधिकार विभाग का जिलाध्यक्ष
प्रतापगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि कांग्रेस संगठन में इन दिनों विस्तार की प्रक्रिया चालू है। इसके तहत कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकोष्ठों व विभागों में भी विस्तार किया जा रहा है।
इसी क्रम में सूचना का अधिकार विभाग का जिलाध्यक्ष शिवम मिश्रा को बनाया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि शिवम मिश्रा के नियुक्त होने से जनपदवासी अपनी समस्याएं व सूचनाएं शिवम मिश्रा के पास दे सकते हैं जिससे कि आम जनता की समस्याओं को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं प्राप्त कर समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम बजट आम आदमी के साथ धोखा है। उन्होंनेे कहा कि अभी न्याय पंचायत स्तरीय संगठन बनाने में व्यस्त है।
जनपद की 95 प्रतिशत न्याय पंचायतों में बैठक कर अध्यक्ष व मंत्री का गठन कर दिया गया है, जो ग्राम सभा स्तर का संगठन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर जनआंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आज नौजवान, किसान सभी परेशान हैं और इनकी सुनने वाला शासन में कोई नहीं है। पत्रकारवार्ता में उपस्थित शिवम मिश्रा ने कहा कि सूचना क्रान्ति कांग्रेस की देन है। आज इंटरनेट से सत्ता दल घबराता है और सच्चाई छिपाने के लिये उसे आए दिन बंद किया जाता है। पत्रकारवार्ता में वीके सिंह, वेदान्त तिवारी आदि मौजूद रहे।