कांग्रेस की स्टार प्रचारक के बिगड़े बोल, कहा-आतंकी जैसे दिखते हैं पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने पीएम की तुलना आतंकी से की, कहा- 'लोगों को डरा रहे मोदी'

एयर स्ट्राइक के बाद से ही लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रही कांग्रेस पार्टी की एक नेता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया. तेलंगाना में कांग्रेस की नेता विजय शांति ने कहा है कि पीएम मोदी आतंकवादी की तरह दिखते हैं. कांग्रेस नेता ने जिस वक्त यह बयान दिया उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे.

विजया शांति ने शमशाबाद में राहुल गांधी के भाषण से पहले ये टिप्पणियां की। विजया ने कहा, हर कोई डर रहा है कि किसी भी वक्त पीएम मोदी बम फोड़ देंगे। वह एक आतंकवादी की तरह दिखते हैं। लोगों से प्यार करने के बजाय, वह लोगों को डरा रहे हैं। विजया शांति ने कहा, वो अगले पांच साल में उसी तरह शासन करना चाहते हैं, लेकिन लोग उन्हें अवसर नहीं देंगे। बीजेपी से हर कोई डरा हुआ है। मोदी जी पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ देंगे। उन्होंने कहा, चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी लागू करना, बैंकों में रखा काला धन और पुलवामा आतंकी हमला, सभी मुद्दे पर वह लोगों को डरा रहे हैं। विजया शांति ने कहा, आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच का मुकाबला है। राहुल लोकतंत्रिक व्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई और लोगों को परेशान किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन