कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ पर पार्टी नेताओं की 4 घंटे तक इमरजेंसी मीटिंग चली। मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) भी शामिल हुए। पीके ने इस दौरान कांग्रेस को देशभर में मजबूत करने के लिए एक प्रेजेंटेशन भी दिया।
वेणुगोपाल ने कहा पीके ने 2024 को लेकर दिया प्रजेंटेशन
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में पीके ने 2024 को लेकर प्रजेंटेशन दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की है। कमेटी एक हफ्ते में रिपोर्ट देगी।
इससे पहले, मीटिंग में पहुंचे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग क्यों बुलाई गई है, इसके बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। वहीं मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहुंचकर सबको चौंका दिया।
बैठक में शामिल इतने नेता
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पार्टी के 10 से ज्यादा नेताओं को बुलाया गया है। इनमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, एके एंटोनी, दिग्विजय सिंह, अजय माकन, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पी. चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे।
पीके के कांग्रेस में शामिल होने का क्यों अटका फैसला
कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग में पहली बार प्रशांत किशोर शामिल हुए। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि गुजरात चुनाव को लेकर भी बैठक में रणनीति बन सकती है। पिछले दिनों खबर आई थी कि पीके ने कांग्रेस हाईकमान से गुजरात में साथ काम करने की पेशकश की है। वे पार्टी में शामिल होंगे, इस पर फैसला नहीं हो सका है।
2 मई तक फैसला कर लूंगा-पीके
पीके ने कहा था कि भविष्य में आगे क्या करूंगा, इस पर 2 मई तक फैसला कर लूंगा। पीके ने साथ ही दोहराया था कि अब चुनावी रणनीति बनाने के फील्ड में नहीं रहूंगा
हार्दिक का गंभीर आरोप
बुधवार को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने हाईकमान पर फैसला नहीं ले पाने का आरोप लगाया था। हार्दिक ने कहा था कि राहुल गांधी से भी मैंने कई बार कहा, लेकिन कांग्रेस हाईकमान कोई फैसला नहीं कर पा रही है। हार्दिक ने पाटीदार नेता नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल नहीं कराए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी।