कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन में नरेंद्र मोदी व गौतम अडानी के संबंधों पर प्रश्न चिन्ह लगाया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।
एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अदानी प्रकरण में प्रश्नों का जवाब मांगा।
उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है। उन्होंने कहा गौतम अडानी के खाते में 20000 करोड रुपया कहां से आया, प्रधानमंत्री जी कितनी बार अपने साथ गौतम अडानी को विदेश यात्रा पर ले गए, कहां कहां के विदेशों में ठेके दिलवाए, ई पी एफ ओ से अदानी कंपनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया।वहीं दूसरी ओर भाजपा का संपूर्ण प्रचार तंत्र नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चौकसी आदि जैसे देश के आर्थिक भगोड़ों को पिछड़ी जाति का बताकर राहुल गांधी पर पिछड़ी जाति के अपमान का आरोप लगा रहा है जो कि बिल्कुल निराधार और निंदनीय है।
ज्ञापन में कहा गया है कि न्याय के लिए इन प्रश्नों के उत्तर दिलवाने का कष्ट करें ।ज्ञापन देने वालों में रईस अहमद कुरेशी नगर अध्यक्ष नजीबाबाद, खालिक हुसैन, मुस्तकीम राइन ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद, दयावती, अरविंद चौधरी, दीपेंद्र सिंह, रहनुमा, नदीम फारुकी ,अमजद सिद्दीकी, जसविंदर सिंह आदि कांग्रेसी नेता शामिल रहे।