गौवंशीय पशु के अवशेष डालकर थाना प्रभारी के खिलाफ रची साजिश , माहौल बिगाड़ने के बाद खुद किया धरना प्रदर्शन, किए गए गिरफ्तार , एसएसपी ने किया खुलासा , एक दरोगा को किया गया सस्पेंड

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना छजलैट के इलाके गांव चेतरामपुर में खाली खेत के बराबर में बंजर भूमि पर 29 जनवरी की सुबह ग्रामीणों को एक गेरूआ रंग की गौवंशीय पशु की कटी गर्दन , मीट काटने के छुरे व अन्य उपकरणों को मिले सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छजलैट सब इंस्पेक्टर बालकिशन और फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए थे। गौवंशीय पशु के अवशेषों को गढ्ढे में दबाकर सब इंस्पेक्टर बाल किशन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ दो घंटे बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा को सौपी गई । सीओ अंकित तिवारी ने घटना की जानकारी एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा को दी । एसपी ग्रामीण द्वारा इन अज्ञात आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए गए। गांव में गौवंशीय पशु की कटी गर्दन मिलने के बाद कांठ और छजलैट इलाके के हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने थानाध्यक्ष छजलैट के खिलाफ उन्हें हटाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। विवेचना अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने जांच में पाया । धरना प्रदर्शन करने वाले हिंदू संगठनों से जुड़े इन लोगों ने ही माहौल बिगाड़ने के साथ थानाध्यक्ष छजलैट को हटाए जाने की साजिश रची थी। एसएसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण के आदेश पर धरना प्रदर्शन कर रहे इन सभी लोगो को हिरासत में ले लिया गया है और अलग अलग सभी से पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस लाइन में एसएसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने सँयुक्त रूप से बताया थानाध्यक्ष को हटाए जाने के लिए यह साजिश रची थी। उधर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया पकड़े गए इन आरोपियों द्वारा संगठन के नाम की आड़ में तरह तरह के अपराध किए जा रहे थे। इतना ही नहीं जिस गाय की हत्या इन आरोपियों द्वारा की गई हैं। वह गर्भावस्था में थी और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के इन लोगों ने गाय को चोरी करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली ताकि थानाध्यक्ष पर इसकी गाज गिर जाए । एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया पिछले दिनों कुछ पशु छजलैट पुलिस द्वारा बरामद हुआ गए थे जिन्हें यह आरोपी पुलिस से लेने के लिए दबाब बना रहे थे। इतना ही नहीं संगठन की आड़ में सट्टा और अन्य अपराध भी आरोपियों द्वारा किया जा रहा था। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया गिरफ्त में आए शाहबुद्दीन , रमन चौधरी , मोनू विश्नोई और राजीव चौधरी का आपराधिक इतिहास में यहां तक था मोनू विश्नोई ने थाने के सामने ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया अभी दो आरोपी इस मामले में फरार बताए जाते हैं। एसएसपी ने बताया इस गैंग से सम्बंध बनाने के लिए थाने के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को अपने कब्जे में लिया हुआ था। एसएसपी द्वारा सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मौके पर सीओ कांठ अंकित तिवारी भी मौजूद रहे।

गौवंशीय हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आला अधिकारियों को दी सूचना
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया गाय चुराने के बाद रात में ही उसका सुनसान स्थान पर वध कर डाला इतना ही नहीं एसएसपी को छोड़कर सभी आला अधिकारियों को मैसेज सेंड कर डाले गौवंशीय हत्या हो गई हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही। मौके पर पहुची पुलिस ने अवशेषों को गढ्ढे में दबा दिया लेकिन आरोपियों ने अवशेषों को गढ्ढे से निकालकर सर्वजनिक कर डाला जिससे पुलिस की छवि खराब हो सकें इतना ही नहीं कॉल की रिकॉर्डिंग भी करते हुए खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बताया गया। एसएसपी ने कहा इन चारों अपराधियों द्वारा माहौल बिगाड़ने के साथ पुलिस की छवि धूमिल किए जाने जैसा संगीन अपराध किया है। इन सभी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें साजिश की धारा भी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें