
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। ‘आज लास्ट डे है, मेरी लाइफ का और मेरी मौत के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ करन सिंह सैनी और मेरी वाइफ विनीता सिंह होंगे। मुझे माफ कर देना मेरे भाइयों, प्लीज।’ ये शब्द है, उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही सौरभ सिंह के। फेसबुक में ये अल्फाज लिखकर सौरभ सिंह ने जहर खा लिया। साथी सिपाहियों ने सौरभ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है।
संभल निवासी सौरभ सिंह की तैनाती वर्तमान में थाना खरखौदा क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर है। उनका मेडिकल से यहां ट्रांसफर हुआ था। सोमवार रात्रि सौरभ ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट डाली और बताया कि आज उसका अंतिम दिन है। अपनी मौत का जिम्मेदार सौरभ ने अपने ससुर करन सिंह सैनी व पत्नी विनीता सिंह को बताया। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डालने के बाद सौरभ ने जहर खा लिया। साथी सिपाही सौरभ को तुंरत अस्पताल लेकर गए। सौरभ की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। इस बारे में सिपाही के ससुर करन सिंह सैनी से बात की गई। उन्होंने बताया, कुछ दिन से सौरभ जिम जा रहा था, जहां वह नशीली गोलियों का सेवन करने लगा था। ससुराल वालों का सौरभ से कोई विवाद नहीं है। उसने डिप्रेशन में यह कदम उठाया है।