
विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मांगे जा रहे सुझाव
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की ओर से बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। एमडी ने बताया, 31 जुलाई से विद्युत उपभोक्ता एवं जन-प्रतिनिधि संपर्क विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रबंध निदेशक चेत्रा वी ने बताया, विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए 31 जुलाई से 06 अगस्त तक विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि संपर्क विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डिस्काम के सभी जनपदों में विधायक, सांसद, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर को कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने हेतु जनसंपर्क किया जा रहा है। विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त किए जा रहे हैं। विद्युत उपभोक्ता एवं जन-प्रतिनिधि संपर्क विशेष अभियान के तहत जन-प्रतिनिधियों से जनसंपर्क कर बैठक के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
सुझाव के लिए बैठक की जानी प्रस्तावित
एमडी ने बताया, डिस्काम के सभी जनपदों में वर्तमान में चल रही योजनाओं, नगर निकाय, नगरीय विद्युत व्यवस्था आदि से सम्बन्धित कराए जा रहे कार्यों की जानकारी और राजस्व वसूली बढ़ाने, विद्युत चोरी रोकने आदि पर चर्चा, सुझाव के लिए बैठक की जानी प्रस्तावित है।
योजनाओं के बारे में कराया जाए अवगत
प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनप्रतिनिधियों को विभाग की कार्य योजनाओं के बारे में अवगत कराकर उनका फीडबैक प्राप्त किया जाए। विभाग की समस्याओं पर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए।