कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला निरंतर है जारी

सोशल डिस्टेंस कायम कर कई चरणों में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के कोरोना महामारी से तहसील की जनता को बचाने एवं उन्हें कदम कदम पर जागरूक करने के सफल प्रयास के जितनी भी सराहना की जाए कम है | लॉक डाउन के शुरुआत से ही पूरे तहसील क्षेत्र में अपनी राजस्व टीम के साथ मुस्तैद रहना तथा पुलिस जन सुरक्षा में थाना प्रभारी मोतीपुर जय  नारायण शुक्ला को समय-समय पर दिशा निर्देश देते हुए पूरे तहसील क्षेत्र में अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए बेहतर सेवा करने का जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है |

मिहींपुरवा नगर वासियों को किसी भी वस्तु की किल्लत ना हो इसके लिए समय-समय पर व्यापार मंडल अध्यक्ष के द्वारा मीटिंग करके  आवश्यकता अनुसार कस्बों की दुकानें खुलवाना एवं दवा राशन की किसी को परेशानी ना हो इसकी परवाह करना हमेशा ध्यान में रखा है l इसी क्रम में आज मिहींपुरवा तहसील  भवन पर मिहींपुरवा हिंदू जन सेवा समिति मंच अथवा रामलीला मेला ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तहसीलदार  रामकुमार , नायब तहसीलदार शशांक उपाध्याय थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला को  फूलों की बौछार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करके इन सभी कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया तथा लाक डाउन के वक्त अपनी जान तथा अपने परिवार की चिंता किए बगैर देश के लिए कार्य करने से पीछे न हटने के लिए काफी सराहना  की जा रही है |


वही मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉक्टर राम नारायण वर्मा  पूरे तहसील क्षेत्र में अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए अथक प्रयास करते रहे | समय-समय पर सभी को स्वास्थ संबंधी जानकारियां अपने विभाग के द्वारा पहुंचाते रहे एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधा ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदान करते रहे |


तहसील मोतीपुर के तहसीलदार रामकुमार द्वारा पूरे क्षेत्र के गांव कस्बों का रात दिन भ्रमण करके लोगों को खाद्यान्न सामग्री बटवा ना स्वास्थ्य सेवा की बेहतर देखभाल करना तथा ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करना उप जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में भारत नेपाल सीमा पर बसे भारत के आखिरी गांव भारता पुर  तक नाव के माध्यम से ग्रामीणों को खाद्यान्न पहुंचाना  तथा उनके  कोरोना से बचने के उपाय बताना   काबिले तारीफ है | एवं नायब तहसीलदार  शशांक उपाध्याय द्वारा तहसील भवन से पूरे तहसील की व्यवस्था देखना काफी सराहनीय है l हिंदू  जनसेवा मंच के अध्यक्ष जुगल किशोर एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा कोरोना के योद्धाओं का सम्मान करना उनके कार्य की सराहना करना कस्बे के लोगों में खुशी व्याप्त है l


इन कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देने के वक्त सोशल डिस्टेंस इल का पालन करते हुए हिंदू  जनसेवा एवं रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल किशोर ,सौरभ अग्रवाल, मदन पोरवाल ,अरविंद चौधरी, गोलू मद्धेशिया, अरुण दीक्षित एवं जिला पंचायत सदस्य सतीश पोरवाल एवं तहसील के समस्त कर्मी मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें