ठेका सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l नगर पंचायत रिसिया के विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाले ठेका सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। नौ माह के ईपीएफ धनराशि को प्राप्त करने के लगातार कार्यालय का चक्कर लगाने वाले कर्मियों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया और वे कार्यालय के परिसर में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।


नगर पंचायत रिसिया के ठेका कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी ईपीएफ धनराशि की कटौती बीते 9 माह से हो रही है, लेकिन उसका कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है। कई बार कर्मचारियों ने इसकी जानकारी चाही तो उनको काम से हटाने की धमकी दी गई। घटना से आक्रोशित कर्मचारियो ने काम काज ठप कर नगर पंचायत कार्यालय में धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही चेयरमैन हाजी महमूद अहमद मौके पर पहुंच गए और धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों को समझाते हुए उनकी समस्याओं के जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद धरने पर बैठे कमचरियों ने धरना समाप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें