जोधपुर । शहर के कुडी भगतासनी सेक्टर एक में एक निर्माणाधीन भवन में युवक का शव जंगले में फंदे पर लटका मिला। दुर्गंध की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। शव को उतरवा कर अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया गया। बताया गया कि यह युवक दो दिन पहले अपने घर से निकला था। वह ठेकेदार का पुत्र था। परिजन ने मौत पर संदेह व्यक्त किया तो पुलिस ने आज उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। उसके भाई की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कुडी थाने के एएसआई शिवराज ने बताया कि सेक्टर 8 एफ 28 में रहने वाले मंजीत गुप्ता पुत्र भुटन गुप्ता की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 22 वर्षीय रवि गुप्ता दो दिन पहले घर से निकला था। उसका पता नहीं चलने पर कुडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इस बीच पता लगा कि उसका एक निर्माणाधीन भवन कुडी सेक्टर 1 में भी आया है। जहां आस पास के लोगों ने दुर्गंध आने की सूचना दी। इस पर पुलिस और परिजन वहां पहुंचे। तब पता लगा कि रवि ने छत के जंगले में कपडा डालकर फंदा लगाया है। संभवत: उसने फंदा दो दिन पहले ही लगा लिया था।
एएसआई शिवराज ने बताया कि मृतक के परिजन ने मृत्यु पर संदेह जाहिर किया। जिस पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। वह अपने पिता के साथ कमठा ठेकेदारी करता था। आत्महत्या किस कारण की इस बारे में आरंभिक तौर पर नहीं बताया गया है।