कोरोना एलर्ट : निगरानी समितियों को पुनः किया जाए क्रियाशील : डीएम


-बाहर से आने वाले हर व्यक्तियों की निगरानी समितियां करे निगरानी- एसएसपी

गोरखपुर। पर्व त्योहार के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर को बढता देख प्रशासन एलर्ट मोड में हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के डीएम व एसएसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस-प्रशासन संग बैठक कर महत्वपूर्ण रणनीति बनाई। पुलिस-प्रशासन की निगरानी समिति को फिर से सक्रिय करते हुए बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी करेंगी। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में गैर प्रांतों से आने वाले प्रवासियों का कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। रोडवेड से आने वाले प्रवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान संदिग्ध मिलने वाले का सीएमओ द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत कार्रवाई की जाए। उनके विषय में एडीएम वित्त एवं राजस्व सीएमओ के माध्यम से संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं एसडीएम को सूचित कर दें। ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। बिना किसी की अनुमति के जो लोग पधार रहे हैं उनके सर्विलांस के लिए जनपद में प्रत्येक राजस्व ग्रामों में निगरानी समितियां गठित थी उसे पुनः एक्टिव किया जाये। जो इस बात की दृष्टि रखेगी कि कोई भी व्यक्ति उस गांव में प्रवेश करे तो उसे गांव के बाहर विद्यालय आदि में रोक कर संबंधित एसडीएम व प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचित करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि गांवों में गैर प्रांत से मतदान करने के लिए आने व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना अति आवश्यक होगा। निगरानी समिति पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में पैनी निगाह रखते हुए गैर प्रांत से आने वालों की सूचना संबंधित अधिकारियों को देंगे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी क्राइम नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ महेंद्र पाल सिंह व सीएमओ डॉ सुधाकर पांडे सहित अन्य संबंधित द अधिकारी मौजूद रहे।