महाराष्ट्र में बेकाबू हो रहा कोरोना, जानिए ताजा आंकड़े

औरंगाबाद/ मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले दर्ज हुये हैं और इसी के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,85,944 तक पहुंच गई है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार इस दौरान एक मरीज की मौत होने से राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,859 पहुंच गई हैं।
इस दौरान राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से स्वस्थ्य हुए 324 लोगों को छुट्टी दे दी गई हैं। इस के साथ राज्य में अब तक 77,35,088 लोग कोविड मुक्त हो चुके है।
इस समय राज्य में रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।
राज्य में इस समय 2,997 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है।
इस दौरान मराठवाड़ा के आठ जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें