दिल्ली में कोरोना ने मचाया हाहाकार, मंडोली जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट मिले कोरोना +ve

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल ( Mandoli Jail ) में एक अधिकारी को कोरोना वायरस ( coronavirus ) जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी जेल अधिकारी ने गुरुवार को दी। मंडोली के सेंट्रल जेल ( Central jail ) नंबर 11 में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट ( Deputy Jail superintendent ) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जेल अधिकारी ने कहा कि वह बुखार होने की वजह से 11 मई से छुट्टी पर थे। बाद में जब उन्होंने कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) जांच कराया तो, पॉजिटिव पाए गए, हम उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहे हैं। 

इससे पहले, तिहाड़ जेल परिसर में रहने वाले और रोहिणी जेल में सहायक अधीक्षक के रूप में तैनात एक अधिकारी को 19 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। दिल्ली की जेलों में इस तरह के मामलों की संख्या 18 है, जबकि मंडोली जेल का यह पहला मामला है। दिल्ली की विभिन्न जेलों के कम से कम 15 कैदी और तीन स्टाफ सदस्य अब तक कोरोनावायरस बीमारी से पीड़ित हुए हैं। 

पहला मामला दिल्ली की रोहिणी जेल में पाया गया था जहां हेड वार्डन को इस बीमारी पॉजिटिव पाया गया था। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आकड़ा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 11 हजार 88 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5 हजार 193 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। हालांकि, 176 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें