
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो इलाकों को अब हाटस्पाट से बाहर कर दिया गया हैं। लखनऊ के मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन की पीछे का हिस्सा और खुर्रमनगर के अलीना एन्क्लेव में बीते 28 दिन से कोरोना पाजिटिव कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ ही अब लखनऊ के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में मेडिकल कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है। हाटस्पाट इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कैंप लगा रहा है। मेडिकल कैंप के जरिए इलाकों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा दी जाएगी। हाटस्पाट इलाकों के जो लोग किसी भी तरह का प्राथमिक उपचार चाहते हैं, स्वास्थ विभाग कैंप में मुहैया कराएगा।
उपरोक्त लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में दो इलाको मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर के अलीना एंक्लेव को हॉटस्पॉट की बंदिश से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हाटस्पाट वाले इलाको में अति संवेदनशीलता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लोगों के अलावा अन्य विभागों की गतिविधियों को भी कम कराया गया है। मीडिया के लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक है।
लखनऊ में अबतक 205 मरीज 50 ठीक हुये 154 का इलाज जारी, 1 की मौत
बताते चले कि राजधानी लखनऊ में 29 अप्रैल तक सामने आये कुल 205 कोरोना मरीजों में से 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि मौजूदा समय में कुल 154 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमण से केवल एक मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाटस्पाट इलाकों की खास निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अगला सप्ताह लखनऊ के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के डिस्चार्ज होने की संभावना है। फिलहाल शहर में 18 हाटस्पाट इलाकों में 9 रेड जोन में तथा 9 ऑरेंज जोन में रखे गए है।