यूपी के सीमावर्ती गांव में मिला कोरोना संक्रमित, उधमसिंह नगर के 7 गांवों के लोग किए गए होम क्वारंटाइन

रूद्रपु । उधमसिंह नगर जनपद से सटे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उधमसिंह नगर के सात गांवों के लोगों को अगले आदेश तक होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने बताया कि जनपद की जसपुर तहसील से लगी उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती तहसील अफजलगढ़, जनपद बिजनौर के गांव मनियावाला मे कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के सैम्पल टेस्ट पॉजिटिव आये हैं। उन्होने बताया कि इस गांव मनियावाला से सीमा पर लगे तहसील जसपुर के सात गांवों में मानवीय आवागमन और एक दूसरे से सम्पर्क मे आने की पूर्ण आशंका है,

जिसके मद्देनजर जनपद के उक्त गांवों मे संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने उप जिलाधिकारी जसपुर को उत्तर प्रदेश के गांव मनियावाला से लगे जनपद के सात गांवों क्रमशः अंगदपुर, धर्मपुर, आसपुर, रायपुर, पूरनपुर, गूलरभोजी तथा किशनपुर के बाशिंदों को अगले आदेशों तक होम क्वारनटाइन किये जाने के निर्देश दिये है।

डा. खैरवाल ने बताया कि इस अवधि में सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे तथा गांवों के बाहर से किसी व्यक्ति का इन गांवों में प्रवेश भी प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने बताया कि इन गांवों में आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। आकस्मिक सेवायें निर्वाध रूप से संचालित होती रहेंगी। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि खाद्यान्न, सब्जियों तथा अन्य दैनिक उपभोग की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होती रहेगी।  उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को उपरोक्त गांवों के लिए पृथक-पृथक टीमें गठित कर तथा घर-घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा सैम्पल लेने की कार्यवाही त्वरित रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें