तापमान के साथ बिहार में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
नए 133 संक्रमितों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 2870
एक और संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 14
पटना । बिहार में जैसे-जैसे मौसम का मिजाज गरम हो रहा है, उसी तरह राज्य में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी भी यहां तेजी से अपने पांव पसारने लगी है। साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों की बारिश भी लगातार जारी है। मंगलवार को अभी तक कुल 133 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसके पहले सोमवार को कोरोना के कुल 163 नए संक्रमित मिले थे। इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2870 हो गई है। इनमें 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौत व स्वस्थ होने वालों के आंकड़ा कड़ों को निकाल दें तो अभी भी 2125 एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलों में करीब 1850 प्रवासियों के हैं।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोरोना के 163 संक्रमित मिले। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव की संख्या 2737 हो गई। पिछले 24 घंटे में और 27 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं। पटना में सोमवार को 11 नए मामले मिलने के बाद अकेले इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 211 हो गई है। इनमें से 70 अबतक स्वस्थ हुए हैं जबकि, दो की मृत्यु हो चुकी है। पटना में अब एक्टिव केस की संख्या 139 रह गई है। स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में अभी 1992 एक्टिव केस हैं, जिनमें 1805 प्रवासी हैं। लोकेश कुमार ने कहा कि यह 1805 पॉजिटिव तीन मई के बाद बिहार लौटे हैं।
अन्य जिलों से मिले 152 पॉजिटिव
पटना के अलावा सहरसा से 21, दरभंगा से 13, मधुबनी से 10, बेगूसराय 18, कटिहार 11, औरंगाबाद से नौ, भोजपुर से सात, अररिया से छह, गोपालगंज, खगड़िया, अरवल सिवान और भागलपुर, सुपौल से तीन-तीन, मुंगेर दो तथा मधेपुरा, सारण, शेखपुरा, समस्तीपुर, लखीसराय, रोहतास मुजफ्फरपुर और नालंद में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा वैशाली से नौ, पश्चिम चंपारण से पांच, गया से चार और सीतामढ़ी से कुल 11 संक्रमित मरीज मिले हैं।