
मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंन्द्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये, कोविड-19 की जांच में तेजी लायी जाये, गांव, वार्ड स्तर पर गठित निगरानी समितियांे को सक्रिय कर उनसे सौपें गये दायित्वों का निर्वाहन कराया जाये, त्योहारों के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों की कोविड-19 की जांच करायी जाये, जनपदवासी भी इस कार्य में योगदान करें और अपने घर आने वाले लोगों को समीपवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर कोरोना की जांच करायें, जांच के उपरांत ही उनके सम्पर्क में आयें ताकि सभी लोग संक्रमण से सुरक्षित रहें। उन्होने कहा कि सभी कार्यालयों, तहसीलों, खंड विकास कार्यालयों पर हेल्पडेस्क संचालित रहे, हेल्पडेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मल स्केनर, सैनिटाइजर उपलब्ध रहे, वहां कार्यालयावधि में प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहकर आने वाले लोगों का तापमान चैक करें।
डीएम ने कहा कि अभियान चलाकर संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह ढकने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए साथ ही उन्हें बताया जाए कि घर से बाहर जाने पर बाहर की किसी भी वस्तु को छूने से बचें, घर वापस जाने पर हाथों को अच्छी तरह से साबुन, पानी से धोएं, उसके उपरांत ही नाक, मुंह को छुएं।
उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि पिछले एक साल से हम सभी कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हंै, आप सब अवगत हैं कि होली का त्यौहार आ रहा है, इसके दृष्टिगत आप सभी नागरिक आपके घर-परिवार और गांव-नगर में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको आप सभी संदेश दंे कि बाहर से आने वाले लोग कोवडि-19 की जाँच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अवश्य कराएं, उसके बाद ही अपने घर-परिवार के लोगों से मिले, जिससे कि आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित रहे, इसके अतिरिक्त दो गज की दूरी, मास्क लगाना और बार-बार हाथ धोना ही आपको एक और लाॅकडाउन से बचा सकता है। जनपदवासियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कंट्रोल रूम नम्बर की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर 05672240251, 9411850426 है, जो 24 घंटे चालू रहेंगे, इन्हीं नंबरों से ड्यूटी पर तैनात नोडल अधिकारी, चिकित्सक द्वारा कोविड के बारे में फीडबैक लिया जा सकता है। आप कोविड-19 से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो इन नंबरों पर संपर्क करंे, जागरूक बने और दूसरों को भी जगरुक करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, डा. अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।