यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड केस, सीएम योगी ने कहा- दवाओं की जमाखोरी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश शासन की ओर से तमाम सख्ती और एहतियात का दावा करने के बाद भी यूपी में कोरोना वायरस (Corona Cases in UP) के मामलों का बढ़ना जारी है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना (New Corona Cases) के 5208 नए मामले सामने आए हैं। ऐक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,287 है। प्रदेश (UP News) में अब तक कोविड-19 से संक्रमण के बाद 2,45,417 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों की तुलना में सोमवार को कम नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,287 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, उनकी संख्या 2,45,417 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 4,491लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है।

लखनऊ में सबसे ज्‍यादा 992 मरीज
लखनऊ में सबसे ज्यादा 992 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसके अलावा प्रयागराज में 346, कानपुर नगर में 341, गाजियाबाद में 278, मेरठ में 158 और वाराणसी में 154 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5932 मरीज इस संक्रमण से उबर कर पूरी तरह ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 67287 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

‘ऑक्सीजन की सप्लाई पर नहीं पड़े प्रभाव’
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को औषधि नियंत्रक को निर्देशित करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी तथा मेरठ के सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूरी गुणवत्ता एवं क्षमता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि औषधि नियंत्रक इन जनपदों में दवाई तथा ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाये रखें।

सीएम ने कहा- दवाओं की जमाखोरी पर करें कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि और कहीं भी दवाओं की जमाखोरी न होने पाए, यदि ऐसा हो तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। योगी ने सोमवार को यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में निर्धारित दर पर इसकी आपूर्ति करें। इसकी दर वही रहनी चाहिए, जो कोविड-19 के पहले थी। उन्होंने ऑक्सीजन लाबाजारी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले झाँसी में ATM को लोगों ने बनाया बेडरूम