प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 32 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

रूपईडीहा/बहराइच। इण्डो नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा रुपईडीहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 एंटीजन टेस्ट व 14 आरटीपीसीआर जांच की गई। एंटीजन टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। जबकि आरटीपीसीआर का सैंपल लखनऊ भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ धर्मेन्द्र रंजन की अगुवाई में जांच टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 एंटीजन टेस्ट व 14 आरटीपीसीआर कुल 32 जांच की गई। सहायक लैब टेक्नीशियन महेंद्र पाल, वार्ड ब्वॉय धर्मराज वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्या का जांच दल लोगों का सैंपल लेकर जांच किया। बीते गुरूवार को रूपईडीहा थाने मे 60 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसमे 03 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये थे।