
शहजाद अंसारी
बिजनौर। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन पूर्व लगाई गई कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की तबीयत खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 मनीश राज शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। जबकि अन्य के स्वास्थ्य में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डा0 मनीश राज शर्मा को बाद में नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर के धामपुर प्राथमिक व स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती 28 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। प्रथम चरण में करीब 260 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी। वैक्सीन लगने के करीब 48 घंटे बाद इन स्वास्थ्य कर्मियों में साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। बताया जाता है कि देर रात से ही एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की तबीयत अचानक खराब होने लगी जिसके बाद सभी कर्मचारी षनिवार प्रातः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अधिकांश चिकित्सा कर्मियों में बुखार, आंखों में जलन, हाई ब्लड प्रेशर, घबराहट और कमजोरी आदि की शिकायत सामने आ रही थी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ0 मनीश राज शर्मा और डॉ0 राहुल देव की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर राहुल देव का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य में अचानक परिवर्तन हुआ है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर, आंखों में जलन सहित कुछ अन्य परेशानी हो रही हैं। कई स्वास्थ्य कर्मियों के अचानक स्वास्थ्य में परिवर्तन होने पर चिकित्सा कर्मियों ने सभी का उपचार किया। इस मामले में एसीएमओ डा0 पीके गुप्ता का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ साइड इफेक्ट आ सकते हैं। इसमें घबराने वाली बात कोई नहीं है सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।