कोरोना वायरस के कहर से बचाएंगी आपको ये कुछ आदते, पोस्ट पढ़े और लीजिये जानकारी

जैसा कि आप सभी जानते है आज कोरोना वायरस अपने पैर कितनी तेजी से पसार रहा है । इसके कारण लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है । चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज कई देशो में फ़ैल गया है । विश्व स्वास्थय संघटन ने तो इसे महामारी भी घोषित कर दिया है । इसके कारण बहुत सारे लोगों की मौत हो चुकी है ।

यह एक ऐसा संक्रमण है जो व्यक्ति को खांसी और छींक से हो सकता है । यह एक दूसरे के सम्पर्क में आने से ही एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है । यह न सिर्फ इंसानो बल्कि जानवरो में भी हो सकता है ।एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा वायरस पहले कभी नहीं हुआ है और न ही अब तक इसका इलाज मिल पाया है । इससे बचाव के लिए सिर्फ कुछ सावधानियां ही है जिससे आप इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोक सकते है । इसके कुछ लक्षण होते है जिससे आप इसके बारे में जान सकते है जैसे :-

  • जुखाम व नाक बहना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • बुखार
  • खांसी
  • गले में खराश

किन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है

  • डायबिटीज के मरीजों को
  • अस्थमा के रोगियों को
  • बुजुर्ग लोगों को
  • हार्ट के रोगियों को

क्या है बचाव के उपाय

इस वायरस को ठीक करने का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है । इसको बढ़ने से रोकने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते है और इस लाइलाज बीमारी से बच सकते है । आइये जानते है इन सावधानियों के बारे में जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए :-

  • हर 15 मिनट बाद अपने हाथ धोये  ।
  • हाथ धोने लिए अच्छे साबुन या फिर हैंड वाश का इस्तेमाल करे  ।
  • खांसते व छींकते समय अपने मुँह पर रुमाल या फिर टिश्यू का प्रयोग करे  ।
  • खांसी व जुखाम हुए लोगों के सम्पर्क में आने से बचे  ।
  • अंडे व मांस से परहेज करे  ।
  • अपने हाथों से चेहरे को छूने से बचे  ।
  • भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क का इस्तेमाल करे ।

तो दोस्तों अगर आप भी इस भयंकर बीमारी से बचना चाहते है तो इन बातों का ध्यान रखे ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके ।