कोरोना का कहर : सरकार ने 170 हॉटस्पॉट रेड जोन किये चिह्नित, एक क्लिक में देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली
कोरोना वायरस को कैसे रोका जाना है, इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रिमत इलाकों को दो हिस्सों में बांटा जाएगा, पहला संक्रमण जोन (Containment Zone) और दूसरा बफर जोन (Buffer Zone)। संक्रमण जोन को अलग-अलग सेक्टर में बांटा जाएगा और हर सेक्टर में 50 घर होंगे। जिन इलाकों में एक सेक्टर में 50 घर रखने में दिक्कत होगी, वहां एक सेक्टर में 30 घर रखे जाएंगे।

संक्रमण जोन बनाने से ये पता चल सकेगा कि वायरस का लोकल ट्रांसमिशन कितना हो रहा है और इस वायरस को रोकने में मदद मिलेगी। लव अग्रवाल ने ये भी बताया कि रैपिड रेस्पॉन्स टीम तय करेगी कि किन इलाकों को संक्रमण जोन घोषित किया जाना है। इसका निर्धारण इस आधार पर होगा कि किसी इलाके में संक्रमण कितना फैला है।

 
तीन कैटेगरी में बंटेंगे जिले
सरकार ने तय किया है कि जिलों को तीन कैटेगरी (3 Categories of Containment Zone) में बांटा जाएगा। पहली कैटेगरी होगी हॉटस्पॉट यानी रेड जोन (Hotspot Red Zone) जिलों की, जहां पर बहुत सारे कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। दूसरी कैटेगरी होगी नॉन-हॉटस्पॉट (Non Hotspot) जिलों की, जहां पर काफी कम कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं तीसरी कैटेगरी होगी ग्रीन जोन (Green Zone), जहां काफी समय से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 170 जिलों को हॉटस्पॉट और 207 जिलों को नॉन-हॉटस्पॉट की कैटेगरी में रखा है।

हॉटस्पॉट यानी रेड जोन में उन जिलों/शहरों पर फोकस किया जाएगा, जहां से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें जिलों को शामिल किया जाएगा जहां से देश के 80 फीसदी से अधिक मामले सामने आ रहे हैं या जो राज्यों के 80 फीसदी से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार हैं या जहां 4 दिन से भी कम में मामले दोगुने हो गए हैं। अगर किसी इलाके में 28 दिन तक कोई नया मामला सामने नहीं आता है, तो उसे ग्रीन जोन में शामिल कर लिया जाएगा।

हॉटस्पॉट जिलों की लिस्ट
दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, शाहदरा, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली।
आंध्र प्रदेश: कुरनूल, गुंटूर, एसपीएसआर नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाईएसआर, पश्चिमी गोदावरी, चित्तूर, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी और अनंतपुर।
महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, थाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुल्धाना, मुंबई सबअर्बन, नासिक।
चंडीगढ़
गुजरात: अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, राजकोट, वडोदरा।
कर्नाटक: बेलगवी, मैसूर, बेंगलुरु अर्बन।
केरल: कसरगढ़, एनार्कुलम, पत्थनमचिट्टा, तिरुवनंतपुरम।
मध्य प्रदेश: इंदौर, भोपाल, उज्जैन।
पंजाब: जालंधर, पठानकोट।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना नॉर्थ, मिदनापुर पूर्व।
राजस्थान: जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझुनू, जैसलमेर, भिलवाड़ा, बीकानेर, झालवाड़, भरतपुर।
तमिलनाडु: चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, तिरुनेवेली, इरोड, वेल्लोर, दिनदिगुल, विल्लुपुरम, तिरुपुर, थेनी, नमक्कल, चेनगलपट्टू, मदुरई, तूतीकोरिन, करूर, विरुद्धनगर, कन्याकुमारी, कुड्डालोर, तिरुवल्लुर, तिरुवरुर, सालेम, नागापट्टिनम।
उत्तर प्रदेश: आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन