नई दिल्ली। कोरोन वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है। यह वायरस काफी तेजी से हर जगह अपना पैर पसारता जा रहा है। भारत में भी 18 राज्यों में यह वायरस फैल चुका है और 131 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से बचने से काफी सावधानियां बरती जा रही हैं। वहीं, भीड़ कम करने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों को बंद कर दिया गया है। इसी बीच रेलवे प्रशासन ने भी स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए कई जगहों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर पचास रुपए कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुजारत, मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल और मुंबई के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। नीचे लिस्ट में देखिए किन-किन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़े हैं।
गुजरात
गुजरात के इस चार गैर-उपनगरीय स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़े हैं।
– अहमदाबाद
– गांधीधाम
– पालनपुर
– भुज
– महेसाणा
– विरामगम
– मणिनगर
– समख्याली
– पाटन
– ऊंझा
– सिद्धपुर
– सामरमती (एसबीटी)
– सामरबती (एसबीआईबी)
– गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के 139 स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू की गई है।
-वहीं, महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी मुंबई के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। क्योंकि, कोरोना वायरस का सबसे ज्याद कहर महाराष्ट्र में ही है। यहां कोरोना वायरस के कारण एक बुजुर्ग की भी मौत हो चुकी है।