मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से 2 की मौत हो गई, चार घायल हैं। उधर गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं।
भावनगर में गुरुवार देर रात ओवरफ्लो मालेश्री नदी में एक बस फंस गई। बस में तमिलनाडु के 27 तीर्थयात्री सहित 29 लोग सवार थे। लोगों को निकालने गया एक ट्रक भी नदी में फंस गया। NDRF और SDRF टीमों ने करीब 8 घंटे मशक्कत के बाद सभी का रेस्क्यू किया।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-वाराणसी समेत 10 शहरों में देर रात तेज बारिश हुई। सुल्तानपुर में रेलवे ट्रैक डूब गया। यहां की गलियों में 2 फीट पानी और सुल्तानपुर में घरों में पानी भर गया। NDRF, SDRF को अलर्ट पर रखा गया है।
बिहार में गंगा और कोसी नदी के उफान पर होने के कारण कटिहार में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां 57 स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। पटना के हाथीदह में भी गंगा उफान पर है।
ओडिशा के पुरी में तेज बारिश के चलते कोणार्क सूर्य मंदिर का प्रांगण डूब गया। पुरी जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया है। 24 घंटों में यहां 1.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, भुवनेश्वर में भी 1 इंच बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। इनमें से उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में रेड अलर्ट है।
28 सितंबर को 12 राज्यों में भारी बारिश
- 28 सितंबर को महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, करेल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- राजस्थान के कुछ जिलों बारिश का दौर का 29 सितंबर तक जारी रहेगा। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में भी 29 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान है। यहां बिजली गिरने की भी संभावना है।