पानी के विवाद में चचेरे भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट


– दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र के लोग दहशत में
मैनपुरी- जनपद मैनपुरी में एक बार फिर रिश्तों का खून हुआ। जहाँ एक युवक के चचेरे भाई ने अपने भाई को पानी भरने के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     

थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नगला कोडर में आज सुबह तड़के 15 वर्षीय किशोर रोबिन यादव की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप मृतक रोबिन के सगे ताऊ के लड़के राहुल पर है। जो कि शराबी किस्म का बताया जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे घर में लगे हैंडपम्प से पानी भरने का विवाद सामने आया है। पुलिस ने मृतक रोबिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रोबिन की माँ ने हत्यारे राहुल और उसके दो परिवारीजनों के खिलाफ थाना दन्नाहार में तहरीर दी है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें