चैयरमैन दीप्ति मित्तल ने गौसेवा हेतु जनता से रखी अपील
सनातन धर्म मे गौ सेवा प्रमुख
भास्कर समाचार सेवा।
बुलंदशहर । जनपद के प्रमुख अनाज मण्डी के निकट बनी कान्हा गऊशाला में जाकर नगर की बुलंदशहर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ती मित्तल वार्ड के प्रमुख सभासद एवम पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर अश्वनी सिंह द्वारा गऊपूजन किया गया सभी ने एक दूसरे को जन्माष्टिमी की बधाई देकर सनातन धर्म का किया पालन।
नगर पालिका बुलंदशहर अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने समस्त सभासदों व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ कान्हा गऊशाला में प्रातः अपनी उपस्थिति दर्ज कर गऊपूजन किया। वही गायों की स्थिति एवम उनके रख रखाव के बारे में जानकारी हासिल ली साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव पर क्षेत्र की जनता को बधाई दी इसी के साथ क्षेत्रीय जनता से अपील रखी है कि हमारा सनातन धर्म गाय को गो माता का प्रतीक मानता ही नही बल्कि समझता भी है इसलिए गौसेवा में हमारे परिवार को उनकी आर्थिक स्थिति को ओर अधिक सुधारने का प्रयास करना है इसके लिए केवल नगरपालिका ही नही बल्कि बुलंदशहर नगरपालिका क्षेत्रीय जनता का भी भाव होना आवश्यक है ।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी के साथ गौशाला प्रभारी सुनील लोधी सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह विनय राघव चिराग बजरंगी नितिन अनिल माहेश्वरी, रविकांत व मण्डी के आढ़ती मुकुट लाल भी मौजूद रहे।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि गऊशाला में अलग से नंदी घर बनाने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जाए जिसके लिए पर्याप्त जगह है।गौसेवा हेतु गऊ माता का विशेष पूजन करने के उपरांत उनके लिए चारा मिस्ठान फल आदि वितरण किये गए और देश भर में गौसेवा करने की पहल हेतु राज्य सरकार से अपील रखी गई