
भास्कर समाचार सेवा हापुड। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाने के गौवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे दस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा मय कारतूस बरामद किया है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ने बताया कि थाने के गौवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे दस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त ग्राम अल्लावक्शपुर गढ़मुक्तेश्वर निवासी रोहिल पुत्र कमरूद्दीन को ग्राम अल्लाबक्शपुर कट से गांव की तरफ जाने वाले रास्ता से गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होने बताया कि बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।