प्रदेश के सभी सम्पर्क मार्ग को गड्ढा मुक्त करना कोरा कागज के समान है 

क़ुतुब अंसारी
बहराइच  l प्रदेश सरकार ने 31 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी सम्पर्क मार्गो को गड्ढामुक्त करने का आदश दिया था जो मात्र कागजो पर ही सिमित रह गया है गौरतलब है कि जनपद बहराइच के दो विधान सभाओ, दो तहसीलो, दो ब्लाको को जोड़ने वाला सामरिक महत्वपूर्ण मार्ग जनप्रतिनिधियो के उदासीनता के कारण उपेक्षित है इस सम्बंध मे ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान से लेकर सांसद तक शिकायत दर्ज करा चुके है लेकिन आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने सक्रियता नही दिखाया जिसके कारण पटना कालोनी से परगहवा पुल तक दो किलो मीटर का मार्ग बड़े बड़े गड्ढो मे तब्दील हो गया है । इस मार्ग से ग्रामीणो के अतिरिक्त कोई जनप्रतिनिधि यात्रा नही करता है जिससे ग्रामीणो के दर्द को भली भॉंति एहसास कर सके ।
जिसके कारण भारत नेपाल सीमा का सामरिक महत्वपूर्ण मार्ग एक लम्बे अर्से से गड्ढो मे तब्दील है इस मार्ग को सड़क कहनागलत होगा जिसमे  गड्ढे ही गड्ढ़े है सड़क का नाम देना बेवकूफी ही होगा । बताते चले माननीय विधायक अक्षैबर लाल गौड़ जी पूर्व भाजपा शासन काल मे होम गार्ड मंत्री थे तब यह मार्ग खड़जा युक्त था लेकिन अब यह गड्ढ़ा युक्त है इस सम्बंध मे विधायक प्रतिनिधि आनंद गौड़ के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर पटना कालोनी से परगहवा नहर तक लगभग दो किलो मी0 का मार्ग गड्ढ़ो मे तब्दील है?
इसी क्रम मे बताते चले कि यह क्षेत्र पूर्व मे चर्दा विधान सभा 134 मे आता था जिस क्षेत्र का दायित्व 15 वर्ष तक सपा विधायक शब्बीर बाल्मिकी ने बाखूबी निभाया वे केवल दावत , किसी ब्यक्ति के मरने तथा शादी ब्याह या किसी प्रोग्राम मे सिरकत अवश्य करते थे लेकिन कमीशन के तौर पर क्षेत्र मे शिक्षा माफियो को कक्ष निर्माण करने के लिए धन मुहैया कराया करते थे लेकिन इस सामरिक मार्ग को देखने की जहमत तक नही उठाया ?आज भी क्षेत्र की राजनिति मे सक्रिय है एक बार अपने क्षेत्र की इस मार्ग पर जाकर तो देखे ।
इस क्षेत्र की जनता सांसद से लेकर ग्राम प्रधान तक अपनी बात को रख चुकी है आखिर कार यह मार्ग क्यो उपेक्षित है ? इस सम्बंध मे ग्राम प्रधान भगवानपुर करिंगा गॉंव कालिका प्रसाद वर्मा,द्वारा नानपारा विधायक माधुरी वर्मा से किया तो उन्होने कहॉं कि मेरे विधान सभा क्षेत्र मे नही है बलहा विधान सभा क्षेत्र मे आता है तो मैने बलहा विधायक अक्षैबर लाल गौड़ से फोन पर बात कर समस्या से अवगत कराया फिर भी ढाक के तीन पात की तरह है ।
इस सम्बंध मे जिम्मेदार भाजपा जिला पदाधिकारी रमेश कुमार अमलानी जो वर्तमान समय मे भाजपा विदेश सचिव नेपाल सीमा/नगर स्वच्छता एवं विकास समिति के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति है क्षेत्रीय ग्रामीणो ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया जिसे उन्होने आश्वासन भी दिया की मै जिलाधिकारी तथा जिला मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखॅूगा और शीघ्र समाधान कराऊॅंगा लेकिन आश्वासन मात्र रह गया है ।

Leave a Comment