शमसान तालाब नही हो पाए, अतिक्रमण मुक्त होने का वर्षों से इंतजार

तीन एसडीएम कार्यकाल में भी नही हो पाई सरकारी संपत्ति अतिक्रमण मुक्त , जनता में रोष व्याप्त

तेजेन्द्र सिंह

बुलंदशहर । नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 10 चांदपुर के शमसान ओर तालाब की भूमि पर कब्जा मुक्ति अभियान एक वर्ष से अधिक हो चुका है किन्तु अभी तक नही मिल पा रही कोई सफलता । जिसको ज्ञापन के चलते मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन तहसील सदर नगरपालिका को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है इसी विषय मे तीन बार पैमाइश तहसील सदर टीम द्वारा हो चुकी है तो वही वार्ड के सभासद द्वारा भी दो बार गूगल सेटेलाइट पैमाइश के द्वारा भी पैमाइश करवाई जा चुकी है इस विषय को भी अंतिम समय पर एक माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है ,हाल ही में सदर तहसील कानूनगो लेखपाल द्वारा फाइनल रिपोर्ट दिए जाने की बात प्रकाश में आई है यही नही तहसील सदर द्वारा बताया गया है कि जल्द ही रिपोर्ट दिए जाने के उपरांत स्थानों को चिन्हित कर कब्जा मुक्ति अभियान नगरपालिका बुलंदशहर को सोप दिया जाएगा

वही नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से मालूम करने पर ज्ञात हुआ है कि तहसील द्वारा रिपोर्ट अभी तक नही मिल पाई है जिसको काफी समय हो चुका है रिपोर्ट आने के उपरांत नगरपालिका सख्ती के साथ कार्य करने के लिए तैयार है मामला चांदपुर के शमसान ओर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने को लेकर काफी समय से सुर्खियों में चल रहा है जिसको लेकर गॉववासी ओर वर्तमान जनप्रतिनिधि लगातार कब्जा मुक्ति अभियान के चलते लगातर प्रयास कर रहे है करोड़ो की सरकारी संपत्ति पर किया जा चुका है कब्जा , सरकारी संपत्ति में अभी तक नही चलाया गया कोई अतिक्रमण मुक्ति अभियान यही नही राजनीतिक व्यक्तियों का भी गॉव वासी रुकावट करने का लगा रहे है आरोप ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें