श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए क्रिकेटर रोहित ने की तैयारी, इकाना में बहाया पसीना

लखनऊ। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम मंगलवार सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंच गई। खिलाड़ी होटल ताज और होटल हयात में रुके हैं। भारतीय टीम दोपहर एक बजे नेट प्रैक्टिस के लिए इकाना पहुंची। श्रीलंका के खिलाड़ी शाम पांच से रात आठ बजे तक प्रैक्टिस करेंगे। दोनों टीमें 24 फरवरी को टी-20 मैच खेलेंगी, इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया दोपहर 1 बजे पहुंची। 5 बजे तक टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करेंगे। इस बार लोकल गेंदबाज नेट पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस नहीं करा पाएंगे। क्योंकि किसी लोकल प्लेयर का स्टेडियम में आना प्रतिबंधित है

आधुनिक सुविधाओं से लैस ड्रेसिंग रूम

श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। दोनों टीमों के लिए बड़े से हॉल में ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं। ड्रेसिंग रूमों से दो लिफ्ट अटैच हैं, जिससे सिर्फ खिलाड़ी और उनके ऑफिशियल्स ही आ सकते हैं।

हर ड्रेसिंग रूम में 20 रेक लाइनर्स हैं, जिस पर खिलाड़ी पैड पहनकर आसानी से बैठ सकेंगे। खिलाड़ियों के किट बैग रखने के लिए 17 रैक बनाए गए हैं।​​​​ इकाना स्टेडियम के पवेलियन के ठीक पीछे डाइनिंग हॉल है। यहां लंबी सी डाइनिंग टेबल पर एक वक्त में 20 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें