कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन में नहीं रुक रहे हैं अपराध , बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर की दुकानदार के चेचेरे भाई से लाखों की लूट


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन का कार्यालय स्थापित होने के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश वारदात करते जा रहे हैं। पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। बाइक सवार युवकों ने दुकानदार के चेचेरे भाई से लाखों रूपए की नगदी लुटकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के जलालपुर रोड स्थित त्रिमूर्ति विहार में शंकर विहार निवासी सतेंद्र की दुकान है। उसका चेचेरे भाई सुबह दुकान खोल रहा था। उसके हाथ में रूपए से भरा बैग था। अचानक बाइक पर दो युवक आए। तथा तमंचे से आतंकित करते हुए बैग लुट कर फरार हो। पीड़ित सतेंद्र ने बताया कि बैग में करीब दो लाख रुपए थे। पुलिस को अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें